Anmol Bihariya Posted June 9, 2018 Posted June 9, 2018 ये नियम न्यूटन ने फिलॉसफी नेचुरालीस प्रिंसीपीआ मैंथेमिटीआ मे लिखे थे. गति के तीसरे नियम का उदाहरण हम दिन भर रोजाना देखते है. यदि हम इस नियम को big bang अवधारणा से जोड़ दे तो. बिग बैंग अवधारणा के अनुसार पहले सबकुछ शून्य मे ऊर्जा पिंड के रूप मे समाहित था. एकमात्र परमाणु इकाई के रूप में, big bang जिसे हम महा विस्फोट की अवधारणा के नाम से भी जानते हैं के, पश्चात एक बडा धमाका हुआ ओर एक झटके से ब्रम्हांड यानी पदार्थो का समूह ( जिसका हम हिस्सा है) फैलता गया. आज से 14 करोड़ वर्ष पूर्व यह घटना हुई थी. Physics के नियम तब भी उतने ही प्रभावी एवं सटीक थे जीतने की आज है. यदि bigbang धमाके के साथ एक दिशा मे पदार्थो का समूह फैलता गया और हमारा ब्रम्हांड बना तो जरूर दूसरी दिशा मे क्रिया की प्रतिक्रिया के फल स्वरूप Antimatter या प्रति पदार्थ का फैलाव आरंभ हो गया होगा. यह संभव है कि हमारे संपूर्ण matter वाले ब्रम्हांड के समकक्ष एक विपरीत Antimatter वाला ब्रम्हांड हो. प्रत्येक क्रिया की समान एवं विपरीत प्रति क्रिया होती है.यह नियम पूरी तरह से सत्य है. यह न्यूटन का तीसरा नियम हैं. Matter+Antimatter= Free Energy यदि माने की Antimatter का अस्तित्व है. तो यह सम्भव है की दोनों एक दूसरे की विपरीत दिशा में फैल रहे हो. मैंरे ख्याल से शंकु के आकार में और ये जब फैलते फैलते समतल आकार मे आ जाएंगे तो आपसी टकराव की स्थिति में ब्रम्हांड एक चमक के साथ भाप बनकर समाप्त हो जाएगा. हाल ही में यूरोपियन परमाणु अनुसंधान संगठन (CERN) द्वारा लार्ज हैड्रान कोलाइडर द्वारा BIGBANG अवधारणा का अध्ययन किया गया था जिसके फलस्वरूप दावा किया गया की anti atom या प्रति अणुओं का निर्माण हुआ था. साथ ही मे कुछ छोटे आकार के कृष्ण छिद्रों ( black hole) का भी निर्माण हुआ था. संभव है कि वो black hole ना होकर छोटी मात्रा मे प्रति अणुओं का सघन बादल या कहा जाए Antimatter ही हो. कुछ शोधो मे दावा किया गया है कि अंतरिक्ष किरणों के द्वारा भी कम मात्रा मे Antimatter धरती से टकराता है ओर ऊर्जा निर्माण कर ता है, मेरे ख्याल से शायद एक दिन Antimatter ब्रम्हांड से टकरा जाए ओर बस स्वतंत्र ऊर्जा बचे. शायद इसे ही हिंदू सनातन धर्म परम्परा मे ब्रम्हा का अंतिम दिवस कहा गया है.. आपका Anmol Bihariya
Recommended Posts
Create an account or sign in to comment
You need to be a member in order to leave a comment
Create an account
Sign up for a new account in our community. It's easy!
Register a new accountSign in
Already have an account? Sign in here.
Sign In Now